UPPSC Exam 2024 Admit Card Download: UP मे हुआ APS एग्जाम का Admit Card जारी ,यहा से करे डाउनलोड
आपको जानकर ख़ुशी होगी की,उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (UPPSC) ने APS यानि अतिरिक्त निजी सचिव पद के लिए जो भर्ती निकाली हुई थी उस का Admit Card जारी किया गया है | UPPSC ने आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा 22 दिसंबर 2023 को अपने पोर्टल पर की है | आपको बता दे की ,परीक्षा की तारीख 7 जनवरी 2024 को सुनिश्चित की गयी है | इस लेख में हम आपको Admit Card कैसे डाउनलोड करे ? यह समझायेंगे |
UPPSC APS 2024 Exam Date :क्या होगी एग्जाम की डेट ?
UPPSC ने दिनांक 22 दिसंबर 2023 को अपने आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर यह घोषणा की है की ,अतिरिक्त निजी सचिव पद (APS) के लिए लोकसेवा आयोग ने परीक्षा दिनांक 7 जनवरी 2024 को निर्धारित की है ,और UPPSC का यह निर्णय अंतिम रहेगा |
UPPSC APS 2024 Exam Pattern:जाने कैसा होगा एग्जाम पैटर्न
यह परीक्षा 2 भागों में होगी ,पहले भाग में लिखित परीक्षा (Written Test) होगी और दूसरे भाग में कम्प्यूटर पर आधारित (Computer Based) टाइपिंग परीक्षा होगी | लिखित परीक्षा कुल 150 अंको की होगी ,इसमें 50 अंक सामान्य ज्ञान (General Knowledge ),50 अंक सामान्य हिंदी और बचे हुए 50 अंक कंप्यूटर सायन्स के लिए रखे गए है |
UPPSC APS 2024 Age Limit:-जाने क्या थी एज लिमिट ?
UPPSC ने अपने नोटिफिकेशन में जो अपडेट जारी किया था उसके अनुसार इस परीक्षा के लिए 21वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के आवेदक पात्र थे |
UPPSC APS 2024 Eligibility:शैक्षणिक पात्रता क्या थी?
शैक्षणिक पात्रता कुछ इस प्रकार की थी की,
1) आवेदक ने अपना ग्रेजुएशन किसी मान्यताप्राप्त विद्यालय से किया हुआ होना चाहिए|
2)आवेदक का कंप्यूटर टाइपिंग स्पीड कम से कम 80 WPM होना चाहिए |
3)आवेदक की पास कंप्यूटर कोर्स की डिग्री होना भी आवश्यक है |
UPPSC APS 2024 How To Download Admit Card?: एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
1)एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप लोगों को सर्वप्रथम UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाना होगा।
2)अब आप लोगों के सामने वेबसाइट का डैशबोर्ड खुल जाएगा।
3)वेबसाइट का डैशबोर्ड खुलने के बाद आपको एडमिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
4)एडमिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप लोगों के सामने एक नया पेज खुलेगा ।
5 )उस नए पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर(OTR Number) डालकर लॉगिन करना है।
6)अब आपके सामने आपका एडमिट कार्ड आ जायेगा।
7)आप लोग इस एडमिट कार्ड को डाउनलोड करिये और उसकी प्रिंटआउट ले लीजिए।
8)यह प्रक्रिया को आप घर बैठे अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं।
हम आशा करते है की ,यह लेख पढ़कर आप UPPSC APS 2023 -2024 परीक्षा का Admit Card डाउनलोड करना सीख गए होंगे |UPPSC APS 2023 -2024 के विषय में अगर आपके कुछ सवाल हो तो आप हमें हमारे वेबसाइट के Contact Us पेज पर संपर्क कर सकते है या फिर Comment कर के पूछ सकते है
|हमारे लेख पर बने रहने के लिए आपका धन्यवाद!!!
Useful information.
thank you for this post.